मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

राजकोट में वरुण चक्रवर्ती की जादूई गेंदबाजी, टी-20 में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल

Varun Chakravarthy: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जादूई गेंदबाजी देखने को मिली।...
08:47 PM Jan 28, 2025 IST | Akbar Mansuri

Varun Chakravarthy: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जादूई गेंदबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड की टीम राजकोट में अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने टी-20 करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है।

टी-20 में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल

वरुण चक्रवर्ती टी-20 में भारतीय टीम के सबसे अच्छे स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया। उन्होंने अपने टी-20 में दूसरी बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण ये कारनामा कर चुके हैं। भारतीय सरजमीं पर वरुण चक्रवर्ती ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है।

कुलदीप और भुवनेश्वर की लिस्ट में हुए शामिल

बता दें टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा कई गेंदबाज़ कर चुके हैं। लेकिन दो बार ये कारनामा सिर्फ तीन ही गेंदबाज़ कर पाए हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती के अलावा कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल हैं। ये तीनों गेंदबाज़ भारत के लिए टी-20 मैच में 2-2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। जबकि दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 5 विकेट हॉल लिया हैं।

भारत को मिला 172 रन का लक्ष्य

राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 51 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले। इसके अलावा रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :
India vs England 3rd T20Ivarun chakravarthyvarun chakravarthy fifervarun chakravarthy five wicket haulvarun chakravarthy in rajkotvarun chakravarthy ve england rajkotvarun chakravarthy vs england 3rd t20i

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article