मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

केकेआर के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल

Venkatesh Iyer Injury: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा उनके चोटिल (Venkatesh Iyer Injury) होने की खबरों से भी हलचल मची हुई देखने को मिली। रणजी मुकाबले में...
07:36 PM Jan 23, 2025 IST | Akbar Mansuri

Venkatesh Iyer Injury: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा उनके चोटिल (Venkatesh Iyer Injury) होने की खबरों से भी हलचल मची हुई देखने को मिली। रणजी मुकाबले में आज मध्य प्रदेश के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए हैं। वेंकटेश अय्यर को मैच शुरुआती ओवरों में ही उन्हें टखने में चोट लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी चोट से कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है।

वेंकटेश अय्यर को टखने में चोट:

बता दें आईपीएल का अगला सीजन कुछ दिनों बाद शुरू होगा। लेकिन इससे पहले केकेआर के लिए बेहद बुरी खबर हैं। उनके स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टखने में चोट लग गई। वो मैदान पर दर्द से कहराते हुए स्टेडियम में लौटे। बता दें तिरुवनंतपुरम के खेल मैदान पर मध्य प्रदेश और केरल के बीच मैच के दौरान अय्यर बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद 42 रन की पारी खेली।

केकेआर की बढ़ी चिंता:

मध्‍य प्रदेश और केरल के बीच मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते समय वेंकटेश अय्यर का टखना मुड़ गया था। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए वो मैदान पर लेट गए। उन्‍हें मैदान पर तुरंत फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया गया लेकिन राहत नहीं मिलने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन बाद में वो वापस बल्लेबाज़ी के लिए और चोटिल होने के बावजूद 42 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनकी चोट से अब केकेआर की चिंता बढ़ गई हैं।

कितनी गंभीर है वेंकटेश अय्यर की चोट..?

बता दें वेंकटेश अय्यर का टखना मुड़ गया था। लेकिन टीम को विपरीत परिस्थिति में देख उन्होंने वापस बल्लेबाज़ी का फैसला किया। वेंकटेश अय्यर की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अबतक नहीं चला है। ऐसे में यह मध्यप्रदेश और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Indian Cricket TeamIPLipl 2025KKRMadhya Pradesh Cricket teamMadhya Pradesh vs KeralaMP vs KERVenkatesh IyerVenkatesh Iyer Injury

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article