मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vinesh Phogat CAS Hearing: सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं..? 16 अगस्त का दिन विनेश फोगाट के लिए काफी अहम

Vinesh Phogat CAS Hearing: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12 अगस्त को समापन हो गया था। भारत ने इस बार ओलंपिक में छह मेडल अपने नाम किए। लेकिन अभी भी देश को सातवें मेडल का इंतज़ार है। जी हां, फिलहाल विनेश...
03:27 PM Aug 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

Vinesh Phogat CAS Hearing: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12 अगस्त को समापन हो गया था। भारत ने इस बार ओलंपिक में छह मेडल अपने नाम किए। लेकिन अभी भी देश को सातवें मेडल का इंतज़ार है। जी हां, फिलहाल विनेश फोगाट मामले (Vinesh Phogat CAS Hearing) में फैसला आना बाकी है। इस मामले में ताजा अपडेट है कि कोर्ट ऑफ एट्रिब्यूशन फॉर स्पोर्ट्स में विनेश फोगाट के केस में मामले की सुनवाई को 16 अगस्त तय की गई है। अब उम्मीद की जा रही है कि इस दिन इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुना देगा।

विनेश फोगाट के लिए काफी अहम:

भारतीय महिला रेसलर के मामले में जो हुआ उससे पूरा देश सन्न रह गया था। विनेश फोगाट ने मेडल वाले मैच से पहले तीन पहलवानों को चित्त किया था। लेकिन जिस दिन गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला था, उस दिन सुबह-सुबह उनके ओलंपिक से अयोग्य होने की खबर से देश को झटका लगा था। विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम के लगभग अधिक पाया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में केस दायर किया था।

रजत पदक मिलने की उम्मीद:

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जिस अंदाज़ में प्रदर्शन कर रही थी, उससे देखकर भारत का गोल्ड मेडल पक्का लग रहा था। लेकिन फाइनल की सुबह ही उन्हें इस प्रतियोगिता से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। ऐसे में उनकी जगह अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट का गोल्ड मेडल मुकाबला युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के साथ हुआ। अब माना जा रहा है कि विनेश फोगाट के अगर पक्ष में फैसला आता है तो साझा रजत पदक दिया जा सकता है।

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास:

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का फैसला ले लिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले पर आईओए ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वहीं, अयोग्य घोषित होने के 24 घंटे के अंदर विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

Tags :
cas hearing pleavinesh disqualification appeal liveVinesh PhogatVinesh Phogat CAS Hearingvinesh phogat disqualification appealVinesh Phogat newsvinesh phogat retirementvinesh phogat retires

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article