मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Virat Kohli-Rohit Sharma: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, फैंस हुए भावुक

Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement from T20I:  रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद टीम...
07:59 AM Jun 30, 2024 IST | Amit Jha

Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement from T20I:  रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्डकप अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है। रोहित शर्मा और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों ने बताया कि टी20 फाइनल मुकाबला दोनों का टी20 फॉर्मेट का आखिरी  मुकाबला है।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी20 से लिया संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति थी। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। लंबे समय से हम उस कप को उठाना चाहते थे।'

कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

विराट कोहली ने कुल 125 टी20 मुकाबले खेले। इसमें 4,188 रन बनाए। टी20 में विराट कोहली का औसत 48.69 रहा। टी20 फॉर्मेट में कोहली का स्ट्राइक रेट: 137.04 रहा है। इसके साथ ही टीम 20 में कोहली ने 1 शतक और 38 अर्ध शतक लगाए हैं।

 

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी इंटरनेशनल टी20 से संन्यास ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "ये मेरा टी20 इंटरनेशनल में आखिरी मैच था। मैंने हर उस पल का पूरा आनंद लिया, जबसे मैंने इस फॉर्मेट में खेलने की शुरुआत की। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी टी20 फॉर्मेट से ही की थी। इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला इस समय से अच्छा नहीं हो सकता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था।"

फैंस हुआ भावुक

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस ऐलान के बाद उनके फैंस काफी भावुक है। फैंस दोनों की बेहतरीन पारियों को याद कर रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: टी-20 की चैंपियन बनी टीम इंडिया, फाइनल में अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

ये भी पढ़ें: T20 World Cup में भारत वर्ल्ड चैंपियन, इंदौर- देवास में जश्न, शानदार आतिशबाजी

Tags :
India Vs South AfricaIndia Won t20India won t20 worldcupRohit SharmaRohit Sharma NewsRohit Sharma retirement from t20iT20T20 InternationalT20 WORLD CUPVirat Kohli NewsVirat Kohli retirement from t20iVirta Kohliरोहित शर्माविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article