मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

टूट गया अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड, कोहली बने वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

Champion Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट...
07:46 PM Feb 23, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champion Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया (Champion Trophy) की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग देखने को मिली। अक्सर बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली ने आज फील्डिंग में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच विराट कोहली ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टूट गया अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

पिछले 25 साल से जिस रिकॉर्ड पर मो. अजहरुद्दीन का कब्जा था, उसको आज विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया। राट कोहली ने 299 मैचों में ही 157 कैच लेकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अब टीम इंडिया की तरफ से स​बसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने वनडे करियर में 334 वनडे मैच खेलकर 156 ​कैच लिए थे।

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरे में

विराट कोहली इस चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं। रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेलकर 160 कैच लिए हैं। इसके बाद अब तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आ गया है। अब चार कैच लेने के साथ ही कोहली पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। विराट कोहली जल्द ही रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वे इसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे आगे निकल जाएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
India vs PakistanMohammad Azharuddinplayers with most catches in ODIsVirat KohliVirat Kohli catchesVirat Kohli catches recordsVirat Kohli Records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article