विराट कोहली ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड, 9 हज़ार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने

Virat Kohli: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फिलहाल संकट की स्थिति दिखाई दे रही है। तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर कोहली (Virat Kohli:) का आउट होना बड़ा झटका माना जा रहा है। विराट कोहली ने इस मैच...
विराट कोहली ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड  9 हज़ार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने

Virat Kohli: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फिलहाल संकट की स्थिति दिखाई दे रही है। तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर कोहली (Virat Kohli:) का आउट होना बड़ा झटका माना जा रहा है। विराट कोहली ने इस मैच में 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सरफ़राज़ खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान कोहली ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

9 हज़ार रन बनाने वाले चौथे भारतीय:

टेस्ट क्रिकेट में कोहली के लिए ये टेस्ट ख़ास साबित हुआ। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9 हज़ार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। बता दें इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन दूसरी पारी में 53 रन बनाने के साथ ही वो 9 हज़ारी बन गए। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ तीन ही भारतीय बल्लेबाज़ कर पाए हैं।

इन भारतीय बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं 9 हज़ार रन:

बता दें विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 197 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 13265 रन बनाए हैं। जबकि सुनील गावस्कर 10122 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब इस सूची में विराट कोहली का नाम भी शामिल हो गया है।

ऐसा रहा मैच का हाल:

तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया इस मैच में कीवी टीम के स्कोर से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है। भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। कीवी टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Day 3: रचिन रवींद्र ने ठोका शतक, न्यूज़ीलैंड ने बनाई 299 रनों की बढ़त

Tags :

.