मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज़

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला...
05:03 PM Mar 04, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली इतिहास रचने के दहलीज पर हैं।

ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज़

न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए। अब पूरी टीम और उनके फैंस उनसे आज एक बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उनसे फैंस को काफी उम्मीद बनी हुई हैं। आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की बात करें तो कोहली पहले स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 52.16 की शानदार औसत के साथ सबसे ज्यादा 939 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 43.33 की औसत के साथ 780 रन बनाए हैं।

61 रन बनाकर रचेंगे इतिहास

विराट कोहली के नाम ICC नॉकआउट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक इन मैचों में कुल 939 रन बनाए हैं। अगर वह आज के सेमीफाइनल में सिर्फ 61 रन और बना लेते हैं तो वह ICC नॉकआउट टूर्नामेंट में 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही कोहली ने अब तक चार चैम्पियंस ट्रॉफी में 16 मैचों की 15 पारियों में 662 रन बनाए हैं। शिखर धवन के 701 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 40 रनों की जरूरत है।

कोहली-रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद

अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली एक शतक लगा चुके हैं, उनके नाम 3 मैचों में 133 रन है। जबकि रोहित शर्मा के नाम 3 मैचों में 76 रन हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को आज के मैच में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
India vs Australia semi-finalVirat KohliVirat Kohli's recordVirat Kohli's record against Australia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article