Virat Kohli Record: घरेलू मैदान पर विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, पूरे किए 12 हजार इंटरनेशनल रन

Virat Kohli Record: चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में भारत जीत की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli Record) ने एक बड़ा...
virat kohli record  घरेलू मैदान पर विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा  पूरे किए 12 हजार इंटरनेशनल रन

Virat Kohli Record: चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में भारत जीत की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli Record) ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मैच में सचिन के संग खास लिस्ट में जगह बनाई है। जी हां, घरेलू मैदान पर विराट कोहली ने 12 हज़ार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार लिया। इससे पहले भारत के लिए सिर्फ यह कारनामा सचिन ने किया था।

दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने विराट:

घरेलू मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के लिए सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बने हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में भारतीय सरजमीं पर कुल 14,192 रन बनाए थे। अब इस मामले में विराट कोहली का नाम भी शामिल हो गया है। कोहली भारत के मैदान पर टेस्ट में 4161 रन, वनडे में 6268 रन और टी-20 में 1577 रन बनाते हुए 12 हज़ार रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

38 शतक लगा चुके हैं कोहली:

घरेलू मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा हैं। कोहली ने भारतीय सरजमीं पर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। कोहली ने अब तक जो 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं, इसमें उनका औसत 58.84 का रहा है। इस दौरान कोहली ने कुल 38 शतक भी लगाए हैं। वहीं भारतीय सरजमीं पर सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। सचिन ने 42 शतक और 70 अर्धशतक लगाए थे।

चेन्नई टेस्ट में भारत ने बनाई पकड़ मजबूत:

दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान 81 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास अब तक कुल बढ़त 308 रनों की हुई हैं। दूसरे दिन के खेल के अंत में क्रीज पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत मौजूद रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...

Tags :

.