दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर नज़र आए विराट कोहली
IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाडी कानपुर पहुंचे। यहां टीम इंडिया (IND vs BAN 2nd Test) को दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यह मुकाबला होगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। जबकि बांग्लादेश की नज़र टेस्ट जीत के साथ सीरीज में बराबरी की होगी। टीम के कुछ खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं।
एयरपोर्ट पर नज़र आए विराट कोहली:
कानपुर टेस्ट में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के कोच गंभीर सहित कुछ खिलाडी आज ही कानपुर पहुंच गए। मंगलवार को दोपहर के समय टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत एयरपोर्ट पर नज़र आए। बता दें सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बाहर होटल ले जाया गया। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही कानपुर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल मुंबई से कानपुर आएंगे।
सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया:
चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...