मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vishmi Gunaratne Odi Record: 18 साल की इस खिलाड़ी का कमाल, चमारी अट्टापट्टू का ये बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Vishmi Gunaratne Odi Record: महिला क्रिकेट में सबसे धाकड़ महिला खिलाड़ियों में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू का नाम शामिल है। पिछले कई सालों से चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका के लिए खेल रही है। इस श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी ने अब तक कुल...
01:18 PM Aug 17, 2024 IST | Akbar Mansuri

Vishmi Gunaratne Odi Record: महिला क्रिकेट में सबसे धाकड़ महिला खिलाड़ियों में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू का नाम शामिल है। पिछले कई सालों से चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका के लिए खेल रही है। इस श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी ने अब तक कुल 12 शतक जड़े हैं। इनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज़ (Vishmi Gunaratne Odi Record) शतक नहीं लगा पाई थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड 18 साल की खिलाड़ी विशमी गुणरत्ने ने तोड़ दिया है। विशमी गुणरत्ने ने अपने 16वें वनडे मैच में पहला शतक लगाया।

आयरलैंड के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक:

आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। चमारी अट्टापट्टू इस मैच में पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। लेकिन इसके बाद विशमी गुणरत्ने ने एक तरफ से मोर्चा संभाला। विशमी गुणरत्ने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 98 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे। वो श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज़ बन गई है।

श्रीलंका को मिली करारी हार:

इस मैच में भले ही विशमी गुणरत्ने ने ऐतिहासिक शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड की यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में पहली जीत हो गई। श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 260 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड ने चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का ऑलराउंड प्रदर्शन:

बता दें इस मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था। आयरलैंड के लिए इस मैच में जीतना किसी सपने से कम नहीं था। क्योंकि इससे पहले वनडे में आयरलैंड ने कभी इतने रनों का टारगेट चेज ही नहीं किया था। लेकिन ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के तूफानी शतक की बदौलत आयरलैंड ने इस मैच को तीन विकेट से पहले नाम कर लिया। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 107 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और 10 चौके शामिल थे।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
Chamari Athapaththu sl vs ireCRICKET NEWScricket news hindicricket news in hindicricket samacharsri lanka cricketsri lanka women vs ireland womenvishmi gunaratnevishmi gunaratne battingvishmi gunaratne centuryVishmi Gunaratne hindiVishmi Gunaratne hindi newsVishmi Gunaratne newsVishmi Gunaratne Odi Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article