मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Who is Milind Kumar: जानिए कौन हैं मिलिंद कुमार..? यूएई के खिलाफ खेली 155 रनों की तूफानी पारी

Who is Milind Kumar: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के मुकाबले में अमेरिका की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। मंगलवार यानी आज खेले जा रहे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले...
05:48 PM Sep 24, 2024 IST | Akbar Mansuri

Who is Milind Kumar: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के मुकाबले में अमेरिका की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। मंगलवार यानी आज खेले जा रहे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। लेकिन इसके बाद अमेरिका के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर चौकों-छक्कों कि बारिश कर दी। अमेरिका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 334 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इस पारी में अमेरिका की तरफ से मिलिंद कुमार (Who is Milind Kumar) और सैतेजा मुक्कमल्ला ने तूफानी शतक जड़े।

मिलिंद कुमार ने बनाए 155 रन:

अमेरिका और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मिलिंद कुमार ने मैदान पर तहलका मचा दिया। मिलिंद कुमार ने सिर्फ 110 गेंदों का सामना करते हुए 155 नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में मिलिंद 16 चौके और 5 छक्के लगाए। मिलिंद कुमार के अलावा सैतेजा मुक्कमल्ला ने भी शतक जड़ा। मुक्कमल्ला ने अपनी पारी में 99 गेंद पर 107 रन बनाए। इस पारी में सैतेजा मुक्कमल्ला 15 चौके और 1 छक्का जड़ा।

अमेरिका के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर:

मिलिंद कुमार ने अपनी इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। मिलिंद कुमार ने क्रीज पर आते ही तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सैतेजा मुक्कमल्ला के साथ मिलकर यूएई के गेंदबाज़ों कि जमकर धुनाई की। इसके साथ ही मिलिंद कुमार ने एकदिवसीय मैचों में यूएसए के लिए दूसरा उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर बनाया। वनडे में अमेरिका के लिए जसकरण मल्होत्रा का सर्वाधिक स्कोर 173 रनों का है।

दिल्ली के लिए खेल चुके हैं मिलिंद कुमार:

बता दें मिलिंद कुमार भारत से ताल्लुकात रखते हैं। लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए वो अमेरिका में शिफ्ट हो गए। उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत भारत में घरेलू क्रिकेट खेलकर ही की थी। मिलिंद ने 2011 में दिल्ली के लिए बीसीसीआई प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए में पदार्पण किया था। लेकिन उसके बाद वो अमेरिका की टीम से जुड़े गए थे।

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...

Tags :
americaICCICC World Cupkuan Hai Milind KumarMilind Kumar odi recordsMilind Kumar United StatesUAEUnited StatesWho IS Milind KumarWho is Milind Kumar hindiअमेरिकाआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article