मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

WI vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला कल, 1-1 से बराबरी पर दोनों टीमें

WI vs ENG 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों (WI vs ENG 3rd ODI) के बीच यह मैच केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।...
08:03 PM Nov 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

WI vs ENG 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों (WI vs ENG 3rd ODI) के बीच यह मैच केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। ऐसे में बुधवार को होने वाला तीसरा वनडे मैच सीरीज का निर्णायक मैच साबित होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

दूसरी बैटिंग वाली टीम को फायदा:

बता दें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाज़ों के मुकाबले गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मदद मौजूद है। ओवल के इस मैदान पर अब तक कुल 48 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 19 बार जीत मिली है, जबकि दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी चुनना ज्यादा पसंद करेगा।

1-1 से बराबरी पर दोनों टीम:

इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। लेकिन अगले ही मैच में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज में वापसी की। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 329 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, डैन मूसली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और जॉन टर्नर

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोटी, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स और शमर जोसेफ

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Tags :
ENG vs WI 3rd ODI 2024ENG vs WI 3rd ODI 2024 PreviewEnglandengland national cricket teamWest IndiesWest Indies Cricket teamWest Indies vs England DetailsWest Indies vs England Head to Head RecordsWest Indies vs England StreamingWI vs ENG 3rd ODI Probable Playing XI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article