मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट (WI vs SA 2nd Test) के पहले ने दिन गेंदबाज़ों ने...
08:57 AM Aug 16, 2024 IST | Akbar Mansuri

WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट (WI vs SA 2nd Test) के पहले ने दिन गेंदबाज़ों ने तहलका मचा दिया। इस मैच में पहले दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पिच पर गेंदबाज़ों के लिए कितनी मदद है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा रहा था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट का परिणाम दूसरे और तीसरे दिन ही निकलता नज़र आ रहा है।

एक दिन में गिरे 17 विकेट:

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया। अफ्रीका की पूरी टीम 160 रनों पर ढेर हो गई। इसमें चार अफ़्रीकी बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि इसके जवाब में उतरी विंडीज टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 97 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए। ऐसे में एक दिन में कुल 17 विकेट गिरने से टेस्ट रोमांचक हो गया है।

अंतिम विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी:

अफ्रीका की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत काफी बेकार रही। अफ़्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 97 रनों के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अंतिम विकेट के लिए डैन पेडियट और नांद्रे बर्गर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 63 रन जोड़ दिए। बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल इस पिच पर उनकी इस बल्लेबाज़ी का हर कोई कायल हो गया। इन दोनों की 63 रनों की साझेदारी की वजह से अफ्रीका ने पहली पारी में 160 रनों का स्कोर बनाया।

शमर जोसफ ने बरपाया कहर:

वेस्टइंडीज के लिए गाबा टेस्ट में जीत की कहानी लिखने वाले युवा गेंदबाज़ शमर जोसफ ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा दिया। जोसफ ने अफ्रीका के खिलाफ पहले पारी में कहर बरपाते हुए पांच सफलता हासिल की। शमर जोसफ ने अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस नहस कर दिया। शमर जोसफ ने 14 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर पांच अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा जायदेन सील्स ने भी तीन विकेट अर्जित किए।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

Tags :
shamar josephSouth africa cricket teamWest Indies Cricket teamWest Indies vs South Africa 2024west indies vs south africa 2nd testWiaan Mulder

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article