WI vs SA Highlights: वेस्टइंडीज टी-20 विश्वकप से बाहर, साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत

WI vs SA Highlights: टी-20 विश्वकप में सोमवार यानी आज अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया। वर्षा बाधित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (WI vs SA Highlights) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि साउथ अफ्रीका...
wi vs sa highlights  वेस्टइंडीज टी 20 विश्वकप से बाहर  साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत

WI vs SA Highlights: टी-20 विश्वकप में सोमवार यानी आज अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया। वर्षा बाधित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (WI vs SA Highlights) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि साउथ अफ्रीका ने लगातार सातवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली। बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज टीम ने 135 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीका ने 3 विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

अफ्रीका की शानदार गेंदबाज़ी:

बता दें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ इस मैच में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल पाए। पहले ही ओवर से साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने मैच पर पकड़ मजबूत बना रखी। वेस्टइंडीज के शुरूआती दो विकेट सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर गिर गए थे। उसके बाद रोस्टन चेज ने पारी को संभाला। चेज ने इस मैच में 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज़ इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

स्टब्स और जेनसन ने दिलाई जीत:

इस पिच पर बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी परेशानी हो रही थी। अफ्रीका के भी शुरूआती दो विकेट जल्दी गिर जाने से मैच में रोमांच आ गया। इसके बाद बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। लेकिन फिर जब दुबारा मुकाबला शरू हुआ तो धीरे-धीरे विकेट गिरने का सिलसिला लगा रहा। आखिर मैच स्टब्स और जेनसन ने अफ़्रीकी पारी को संभाला और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज टी-20 विश्वकप से बाहर:

इस हार के साथ मेजबान वेस्टइंडीज टीम विश्वकप से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्रिकेट इतिहास में आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने का अफ्रीका के पास बड़ा मौका है। अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल में भी कुछ इसी तरह का खेल प्रदर्शन दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

Tags :

.