महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूनम यादव का बड़ा बयान, कहा- भारत वर्ल्ड कप जीतेगी

Women T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 अगले महीने की शुरुआत से खेला जाना है। यूएई में दुनिया की टॉप टेन महिला टीमों (Women T20 World Cup 2024) के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड...
महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूनम यादव का बड़ा बयान  कहा  भारत वर्ल्ड कप जीतेगी

Women T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 अगले महीने की शुरुआत से खेला जाना है। यूएई में दुनिया की टॉप टेन महिला टीमों (Women T20 World Cup 2024) के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने छह बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। लेकिन टीम इंडिया अब तक इस खिताब को जीतने से वंचित रही है। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों के सामने खिताब जीतने की चुनौती रहेगी।

पूनम यादव का बड़ा बयान:

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पूनम यादव ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम इंडिया के लिए बड़ा बयान दिया है। पूनम यादव ने कहा कि ''टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फील्डिंग को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा फील्डिंग भी किसी टीम की जीत में अहम स्थान रखती है। कैंप में खिलाड़ियों को गलतियों को सुधारने में मदद मिली है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी: पूनम यादव

टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी विश्वकप से पहले पूरी तैयारी कर रही है। अपनी गलतियों पर फोकस कर उन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में ये गलतियां विश्वकप में नहीं देखने को मिली तो मुझे पक्का विश्वास है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी। बता दें टीम इंडिया का विश्वकप में पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड की टीम से होगा।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

Tags :

.