मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बांग्लादेश में नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा महिला टी-20 विश्व कप, आईसीसी का बड़ा ऐलान

Women T20 World Cup: आईसीसी ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप को लेकर बड़ा फैसला किया है। पिछले काफी समय से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि महिला टी-20 विश्वकप बांग्लादेश से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया...
02:07 PM Aug 21, 2024 IST | Akbar Mansuri

Women T20 World Cup: आईसीसी ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप को लेकर बड़ा फैसला किया है। पिछले काफी समय से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि महिला टी-20 विश्वकप बांग्लादेश से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। आखिरकार आईसीसी (Women T20 World Cup) ने भी बांग्लादेश में बिगड़े हालातों के बीच अब बड़ा फैसला लेते हुए महिला टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट कर दिया है। बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा कारणों के चलते आईसीसी को ये फैसला लेना पड़ा।

यूएई में खेला जाएगा महिला टी-20 विश्व कप:

इस बार महिला टी-20 विश्व कप का नौवां संस्करण बांग्लादेश में आयोजित होने जा रहा था। लेकिन बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद सुरक्षों कारणों के चलते टी-20 विश्वकप को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग उठ रही थी। अब आईसीसी ने इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी है। जबकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस टूर्नामेंट का होस्ट बना रहेगा। दुबई और शारजाह में महिला टी-20 विश्वकप के मैच खेल जाएंगे।

आईसीसी ने इसे बताया निराशाजनक:

आईसीसी ने बांग्लादेश से महिला टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट होने के बाद निराशा जताई है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि ''टी-20 विश्वकप में जगह बदलने से हमें काफी निराशा है। क्योंकि हमारा मानना था कि बांग्लादेश इस विश्वकप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन फिलहाल स्थिति को देखते हुए ये फैसला लेना पड़ा है। भविष्य में बांग्लादेश के लिए अन्य किसी बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के रास्ते खुले रहेंगे।''

3 से 20 अक्टूबर होगा महिला टी-20 विश्वकप का आयोजन:

बता दें महिला टी-20 विश्वकप बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया गया था। इस लिस्ट में श्रीलंका और ज़िम्बाव्बे भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार आईसीसी ने इसे दुबई और शारजाह में ही करवाने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट UAE में 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी बांग्लादेश के पास ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :
Bangladesh WomencricketCRICKET NEWScricket news in hindiIndia WomenInternational Cricket Council

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article