मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में RCB का बड़ा धमाका, 202 रन का टारगेट किया हासिल

Womens Premier League 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया। WPL के पहले ही मैच में गत विजेता आरसीबी (Womens Premier League 2025) ने बड़ा धमाका करते हुए गुजरात को हरा दिया। गुजरात की टीम...
08:32 AM Feb 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

Womens Premier League 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया। WPL के पहले ही मैच में गत विजेता आरसीबी (Womens Premier League 2025) ने बड़ा धमाका करते हुए गुजरात को हरा दिया। गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी ने इतने बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर इतिहास रच दिया।

एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी

विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था। गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 79 रनों की बड़ी पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने 56 रन बनाये थे। वडोदरा में हुए मैच में GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/5 का बड़ा स्कोर बनाया।

ऋचा घोष की पारी से पलटा मैच

इस मैच में आरसीबी की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में उनके दो बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गई। लेकिन इसके बाद एक तरफ से एलिस पेरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। लेकिन पेरी के आउट होने के बाद जीत की सारी उम्मीद खत्म सी हो गई। लेकिन उसके ऋचा घोष ने मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।

202 रन का टारगेट किया हासिल

WPL के इतिहास में आरसीबी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी टीम ने आज तक 200 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं किया था। लेकिन पहले ही मैच में आरसीबी ने इतिहास रचते हुए WPL के इतिहास में किसी टीम ने 200 से अधिक रन को सफलतापूर्वक हासिल किया है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
gujarat giants cricket teamrcb vs gg wplrcb vs gg wpl 2025royal challengers bengaluru cricket teamroyal challengers bengaluru vs gujarat giants

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article