Womens T20 WC 2024: महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
Womens T20 WC 2024: वूमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है। भारत जैसी मजबूत टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया (Womens T20 WC 2024) ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत से खाता खोला।
श्रीलंका को 6 विकेट से हराया:
बता दें इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। छह बार की विश्व चैंपियन के सामने यह लक्ष्य जीत के लिए काफी नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल किया। महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ आगाज किया।
मेगन शूट की घातक गेंदबाज़ी:
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ख़ासतौर पर मेगन शूट की घातक गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका की बल्लेबाज़ टिक नहीं पाई। मेगन शूट ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही मेगन शूट ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शबनम इस्माल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दोनों टीम:-
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, एलिसी हीली (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रेथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मॉलिन्यू, एलाना किंग, मेगन शट्ट और तैला व्लामिन्क।
श्रीलंका: विश्मी गुनारत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलकशी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इनोका रणवीरा, सुंगधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और उद्देशिका प्रबोधनी।