महिला विश्वकप को लेकर ICC का बड़ा फैसला, प्राइज मनी को बढ़ाकर किया 19.60 करोड़ रुपये
Womens T20 WC 2024: अगले महीने से महिला टी-20 विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर आईसीसी (Womens T20 WC 2024) ने पूरी तैयारी कर ली हैं। बता दें महिला टी-20 विश्वक की मेजबानी बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट की गई हैं। मंगलवार को आईसीसी ने महिला विश्वकप को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को वर्ल्ड कप में बराबर प्राइज मनी दी जाएगी। ऐसे में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी कर दी दोगुनी:
आईसीसी ने महिला विश्वकप को लेकर ये बड़ा फैसला किया हैं। काफी समय से इस बात पर बहस छिड़ी हुई थी। अब आखिरकार आईसीसी ने इस बार महिला विश्वकप को लेकर ये निर्णय ले ही लिया। बता दें आईसीसी के बयान के मुताबिक इस बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 23 लाख 40 हजार डॉलर (करीब 19.60 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए साल 2023 विश्वकप खिताब जीतने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 8.40 करोड़ रुपए की राशि दी गई थी।
कुल प्राइज मनी अब 79 लाख 58 हजार डॉलर:
आईसीसी ने अब पुरुष और महिला विश्वकप में प्राइज मनी बराबर मिलेगी। अब आईसीसी के इस फैसले के बाद महिला टी-20 विश्व कप 2024 की कुल प्राइज मनी 79 लाख 58 हजार डॉलर होगी। इससे पहले महिला विश्वकप के लिए कुल इनामी राशि 24.50 लाख डॉलर रखी जाती थी।
किसको कितनी राशि मिलेगी..?
इस बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 23 लाख 40 हजार डॉलर (करीब 19.60 करोड़ रुपए) मिलेंगे। जबकि उपविजेता टीम को 11.70 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 675,000 डॉलर मिलेंगे। बाकी सभी टीमों को को 31,154 डॉलर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहीं ये बात, बताया राहुल द्रविड़ की कोचिंग से कितने अलग गंभीर...?