टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का ख़ास प्लान!, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहीं ये बात...
Womens T20 WC: अगले महीने यूएई में महिला टी-20 विश्वकप खेला जाना है। 2009 से लेकर अब तक आठ बार महिला टी-20 विश्वकप (Womens T20 WC) का आयोजन हुआ है। इसमें सिर्फ तीन ही टीमों ने ख़िताब पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया ने छह बार टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम चैम्पियन बनी है। टीम इंडिया पिछले 15 साल में एक बार भी इस खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई। ऐसे में इस बार हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने ख़ास प्लान बनाया है।
भारतीय महिला टीम का ख़ास प्लान!
महिला विश्वकप में हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया की नज़र टी-20 विश्वकप के इस खिताबी सूखे को समाप्त करने पर टिकी होंगी। इस विश्वकप को लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि खिलाड़ी लंबे समय से मानसिक रूप से मजबूत बनने पर काम कर रहे हैं। बता दें विश्वकप में टीम इंडिया का मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड से होगा। इसके बाद भारत की छह अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहीं ये बात...
महिला टी-20 विश्वकप को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ने कहा कि ''खिलाड़ी पिछले काफी समय इस विश्वकप की तैयारियों में जुटी है। हमारा ध्यान डेथ ओवर्स में अच्छे प्रदर्शन करने पर रहेगा। मैच के दौरान आखिरी तीन चार ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। हमारा फोकस इस बार डेथ ओवर्स पर ज्यादा रहेगा। क्योंकि किसी भी टी-20 में डेथ ओवर्स में अक्सर मैच का पासा पलट जाता है। ऐसे में हमारे गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ इस बार इस ख़ास तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे।
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत की साउथ कोरिया से होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जानकारियां