IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला आज... जानें प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और लाइव स्ट्रीमिंग

IND W vs AUS W: महिला टी-20 विश्वकप में आज ऑस्ट्रेलिया की भारत से भिड़ंत होगी। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम (IND W vs AUS W) को सेमीफाइनल...
ind w vs aus w  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला आज    जानें प्लेइंग 11  हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग

IND W vs AUS W: महिला टी-20 विश्वकप में आज ऑस्ट्रेलिया की भारत से भिड़ंत होगी। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम (IND W vs AUS W) को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज मैच में जीत हर हाल में जरुरी है। भारत को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच काफी अहम माना जा रहा है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरुरी है। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो अब तक कुल 36 टी-20 मैच खेले गए हैं। इन 36 मैचों में 25 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया को 8 बार जीत मिली है। दोनों टीमों शारजाह के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होगी।

मैच का लाइव टेलीकास्ट..?

शारजाह में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर पूरे देश की निगाहें होगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। बता दें दोनों टी20 के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसाइट पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 07:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.