मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने किया महिला टीम का एलान, सुल्ताना को सौंपी कप्तानी

T20 World Cup 2024: अगले महीने यूएई में होने वाले महिल टी-20 विश्वकप के लिए बुधवार को बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा की। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बांग्लादेश ने टीम की कमान...
02:48 PM Sep 18, 2024 IST | Akbar Mansuri

T20 World Cup 2024: अगले महीने यूएई में होने वाले महिल टी-20 विश्वकप के लिए बुधवार को बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा की। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बांग्लादेश ने टीम की कमान निगार सुल्ताना सौंपी है। बता दें इस बार विश्वकप की मेजबानी बांग्लादेश के पास ही रहेगी। लेकिन बांग्लादेश में पिछले कुछ समय पहले हुए राजनीतिक संकट के बीच विश्वकप को यूएई शिफ्ट कर दिया।

सुल्ताना को सौंपी कप्तानी:

बांग्लादेश की महिला टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार रहा है। वर्ल्ड कप में टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी निगार सुल्ताना पर होगी। बांग्लादेश की इस 15 सदस्यीय टीम में कई स्पिनर्स को शामिल किया गया है। इसमें कप्तान निगार सुल्ताना के आलावा नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, राबेया, सुल्तान खातुन और फाहिमा खातुन के नाम प्रमुख हैं। यूएई में स्पिन पिच को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया है।

ग्रुप-बी में शामिल हैं बांग्लादेश:

बता दें अगले महीने की तीन अक्टूबर से महिला विश्वकप की शुरुआत होने जा रही हैं। इस बार दो ग्रुप में टीमों का बंटवारा हुआ हैं। बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया हैं। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल हैं। बांग्लादेश की टीम ने कभी विश्वकप का ख़िताब अपने नाम नहीं किया हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:

निगार सुल्तान (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातुन, शोर्ना अख्तर, मारूफ अख्तर, राबेया, रितू मोनी, शोभना मोस्त्री, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुल्ताना खातुन, जहांआरा आलम, फाहिमा खातुन, ताज नेहार, दिशा बिस्वास, शाती रानी।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहीं ये बात, बताया राहुल द्रविड़ की कोचिंग से कितने अलग गंभीर...?

Tags :
Bangladesh team for women t20 world cupBangladesh women cricket teamNigar Sultana to captainwomen t20 world cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article