Womens T20 World Cup: बांग्लादेश का जीत से आगाज, स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया
Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का मंगलवार यानी आज से आगाज हो गया। पहले मुकाबले में बांग्लादेश की स्कॉटलैंड से भिड़ंत हुई। इसमें बांग्लादेश ने पहले ही मुकाबले (Womens T20 World Cup) में स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर शानदार आगाज किया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 103 रन ही बना पाई। इस तरह बांग्लादेश ने यह मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश का जीत से आगाज:
महिला टी20 विश्व कप का बांग्लादेश की टीम ने शानदार आगाज किया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी में संयम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए अपने स्कोर को 119 रनों तक पहुंचाया। उसके बाद उनकी गेंदबाज़ों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को 103 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। बांग्लादेश के लिए इस मैच में शोभना मोस्टोरी ने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली पारी खेली।
स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया:
स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस ने हार के बाद निराशा जाहिर की। यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मुश्किल नज़र आ रही थी। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। बांग्लादेश के लिए इस मैच में रितु मोनी ने दो विकेट लिए। जबकि स्कॉटलैंड के लिए सराह ब्राइस ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के चलते स्कॉटलैंड की टीम लक्ष्य को पाने में नाकाम रही।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह