टी-20 विश्वकप में स्मृति मंधाना और शेफ़ाली वर्मा की जोड़ी से भारत को बड़ी उम्मीद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार टी-20 विश्वकप (Womens T20 World Cup) का आयोजन यूएई में होने जा रहा है। इसको लेकर आईसीसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। अब सभी की निगाहें उन टीमों पर टिकी हुई है, जो इस बार खिताब की सबसे प्रबल दावेदार हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी टीमों के नाम शामिल हैं। भारत ने एक बार भी नहीं जीता महिला टी-20 विश्वकप का खिताब, ऐसे में इस बार यूएई की स्पिन पिच पर भारतीय टीम यह ख़िताब अपने नाम कर सकती है।
मंधाना और शेफ़ाली की जोड़ी पर दारोमदार:
बता दें टीम इंडिया की महिला टीम में कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन अगर टीम इंडिया को खिताब जीतना हैं तो उनके ओपनर जोड़ी को रन बनाने होंगे। क्योंकि इस समय दुनिया में मंधाना और शेफ़ाली से खतरनाक ओपनिंग जोड़ी किसी भी महिला टीम में नहीं हैं। ये दोनों ही पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना पसंद करती हैं। इससे विपक्षी टीम के गेंदबाज़ शुरुआत में ही बैकफुट पर आ जाते हैं। ऐसे में इस बार खिताब जीतने के लिए मंधाना और शेफ़ाली की जोड़ी को रन बनाने होंगे।
हरमनप्रीत को चौथी बार मिली कप्तानी:
भारतीय महिला क्रिकेट विश्व की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है। बीसीसीआई ने अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी। इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी। हरमनप्रीत पिछले काफी समय से टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाल रही है। अब एक बार फिर उन्हें विश्वकप में टीम की कमान सौंपी गई है। यह चौथा मौका होगा जब हरमनप्रीत कौर टीम की विश्वकप में कमान अपने पास रखेगी।
14 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला:
महिला टी-20 विश्वकप में इस बार दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप में ए में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी प्रमुख टीमें शामिल होगी। भारतीय टीम इस विश्वकप में अपने पहले मुकाबले में कीवी टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला 4 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान से भारत का हाईवोल्टेज मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा। जबकि ग्रुप मैच का आखिरी मैच 14 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात