WPL 2025: गुजरात और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला, कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट...?

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार (14 फरवरी) से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले देश के 4 शहरों में खेले जाएंगे, जहां पांच टीमें आपस में खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस...
wpl 2025  गुजरात और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला  कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार (14 फरवरी) से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले देश के 4 शहरों में खेले जाएंगे, जहां पांच टीमें आपस में खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस सीजन में एक बार फिर आरसीबी (WPL 2025) की कमान स्मृति मंधाना के पास रहेगी। जबकि गुजरात ने अपना कप्तान एश्ले गार्डनर को बनाया। दोनों टीमों के कई बड़ी खिलाड़ी शामिल है। इस सीजन का पहला मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की 14 फरवरी से शुरुआत होने जा रही हैं। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें आरसीबी पिछले साल की चैंपियन हैं। उसके सामने इस बार खिताब बचा के रखने की चुनौती होगी। वहीं गुजरात की भी टीम बेहद मजबूत नज़र आ रही हैं। गुजरात में बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्डट, फोएबे लिचफील्ड और हरलीन देओल जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं।

कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट...?

क्रिकेट की एक और रोमांचक लीग की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 14 फरवरी को खेला जाएगा। आप इस बार वूमेंस प्रीमियर के मैचों का लुत्फ लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार होगी...

गुजरात टाइटंस: एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोलवार्ट, सायाली सचारे, डेनियल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयांका पाटिल, एलिस पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिष्ट, सोफी डिवाइन, जगरवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.