IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...
IND vs BAN: भारतीय टीम की चेन्नई टेस्ट में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों का दम देखने को मिला। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (IND vs BAN) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 39 रनों की अच्छी पारी खेली। बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल इस पिच पर भारतीय टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम साबित हुआ। भारत ने दूसरे सेशन के 47 ओवर के खेल तक छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए।
यशस्वी जायसवाल ने बनाए 56 रन:
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने आज अपने खेल अनुरूप बल्लेबाज़ी नहीं की। अक्सर देखने को मिलता है जायसवाल ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। लेकिन इस मैच में भारत के शुरूआती विकेट गिरने के चलते जायसवाल ने संभलकर खेला। एक छोर से वो क्रीज पर डटे रहे। यशस्वी ने 118 गेंदों पर नौ चौके की सहायता से 56 रन बनाए। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा ने जायसवाल का विकेट लिया।
जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा:
बता दें इस समय इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट टेस्ट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन जायसवाल ने रूट को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रूट अब तक WTC के इस चक्र में 1398 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। इस मामले में टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज़ 1094 रनों के साथ दूसरे साथ पर पहुंच गया। लेकिन जायसवाल ने रुट को WTC के इस चक्र में बॉउंड्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। जायसवाल 144 बॉउंड्री के साथ WTC चक्र 2023-25 में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। जबकि रुट ने WTC चक्र 2023-25 में अब तक 143 बॉउंड्री जड़ी हैं।
नहीं चला भारत का टॉप ऑर्डर:
चेन्नई टेस्ट में भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में नाकाम रहा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस मैच में ये तीनों बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। विराट कोहली सिर्फ छह रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें