मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ब्रायन बेनेट के शानदार शतक से जीती जिम्‍बाब्‍वे, आयरलैंड को 49 रनों से दी मात

ZIM vs IRE: जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे...
07:50 AM Feb 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

ZIM vs IRE: जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से ब्रायन बेनेट ने तूफानी बल्लेबाज़ी (ZIM vs IRE) करते हुए 169 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। इसके साथ ही जिम्‍बाब्‍वे ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

ब्रायन बेनेट का शानदार शतक

इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से एकतरफ से ब्रायन बेनेट ने मोर्चा संभाल रखा था। ब्रायन बेनेट ने पहले विकेट के लिए बेन कुरेन के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ब्रायन बेनेट ने कप्‍तान क्रेग एर्विन के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। ब्रायन ने अपनी इस पारी में 20 चौकों और 3 छक्‍कों की सहायता से 163 गेंदों पर 169 रन की पारी खेली। अब वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी हो गई।

250 रन पर सिमटी आयरलैंड की पारी

इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे ने आयरलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। ब्रायन बेनेट ने आखिर ओवरों तक अपने तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी। उनकी पारी की बदौलत पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड टीम 46 ओवर में ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 250 रन बनाए। इस तरह पहले वनडे को मेजबान टीम ने 49 रनों से अपने नाम किया।

ब्लेसिंग मुजरबानी ने बरपाया कहर

आयरलैंड की टीम में कई मैच जिताऊ खिलाडी मौजूद थे। लेकिन जिम्‍बाब्‍वे के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आयरलैंड को 250 रनों पर ही समेट दिया। इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके अलावा नगारवा ने 3, वेस्ली मधेवेरे ने 2 और सिकंदर रजा ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Brian BennettCraig ErvineIrelandZIM vs IREZIM vs IRE 1st ODIzimbabweZimbabwe vs IrelandZimbabwe vs Ireland 1st ODIजिम्‍बाब्‍वे आयरलैंडजिम्‍बाब्‍वे बनाम आयरलैंडब्रायन बेनेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article