मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

तीसरे वनडे में कामरान गुलाम ने ठोका शतक, जिम्बाब्वे को मिला 304 रनों का लक्ष्य

ZIM vs PAK 3rd ODI: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच गुरूवार को वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों (ZIM vs PAK 3rd ODI) ने पहले बैटिंग करते हुए 303...
05:41 PM Nov 28, 2024 IST | Akbar Mansuri

ZIM vs PAK 3rd ODI: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच गुरूवार को वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों (ZIM vs PAK 3rd ODI) ने पहले बैटिंग करते हुए 303 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पाक टीम ने कामरान गुलाम की मदद से 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए हैं।

कामरान गुलाम ने ठोका शतक:

इस मैच में पाकिस्तान के लिए तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए कामरान गुलाम ने शतक ठोका। पाकिस्तान की टीम ने बाबर आज़म की जगह शामिल कामरान गुलाम ने जबरदस्त पारी खेलते हुए बुलवायो वनडे में शतक ठोका। उन्होंने 96 बॉल पर अपनी पहली वनडे सेंचुरी जड़ी। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने 50 रन बनाए।

जिम्बाब्वे को मिला 304 रनों का लक्ष्य:

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 300 के पार स्कोर पहुंचाया। इस मैच में अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 304 रनों का विशाल स्कोर बनाना होगा। बता दें इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ में है। इससे पहले रिज़वान ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर 2-1 से वनडे सीरीज में हराया।

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: एडिलेड टेस्ट मैच में इतिहास रचेंगे बुमराह!, सिर्फ 10 विकेट की दरकरार

Tags :
kamran ghulam century vs zimbabwekamran ghulam in zim vs pak 3rd odikamran ghulam odi hundredkamran ghulam smashes his first odi hundredZIM vs PAK 3rd ODIzimbabwe vs pakistan 3rd odizimbabwe vs pakistan odi series

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article