मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Action On Education Mafiya: शिक्षा माफिया पर प्रहार, 100 अधिकारियों की टीम ने 11 बड़े स्कूल संचालकों, प्रिंसिपल, पुस्तक विक्रेता सहित 21 को दबोचा

Action On Education Mafiya: जबलपुर । मप्र और जबलपुर जिले के इतिहास में पहली बार शिक्षा माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। अभिभावकों और छात्रों द्वारा स्कूलों की मनमानी और किताब कॉपी से लेकर...
11:04 PM May 28, 2024 IST | Sandeep Dubey
featuredImage featuredImage

Action On Education Mafiya: जबलपुर । मप्र और जबलपुर जिले के इतिहास में पहली बार शिक्षा माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। अभिभावकों और छात्रों द्वारा स्कूलों की मनमानी और किताब कॉपी से लेकर यूनिफार्म तक हर स्तर पर कमीशनखोरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने जबलपुर में शिक्षा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से 8 एसडीएम, 12 तहसीलदार, 25 शिक्षा अधिकारी, 60 शिक्षा विभाग और पुलिस की करीब 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को जिले के तमाम नामी गिरामी स्कूलों की जांच के निर्देश दिए गए।

55 दिनों तक टीम ने पूरे जिले में जब ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच के दौरान करीब अभिभावकों ने करीब 250 शिकायत सीधे कलेक्टर तक पहुंचाई। इसमें जिले के 75 स्कूलों के खिलाफ 52 दिनों तक लगातार जांच की गई। कार्रवाई के पहले चरण में शहर के 11 बड़े स्कूलों को चिह्नित किया गया।

 

पुलिस और पुस्तक विक्रेताओं के बीच सांठगांठ

जांच में स्कूलों की आय-व्यय से लेकर किताबों की खरीदारी, पुस्तक विक्रेताओं के साथ सांठगांठ, प्रकाशक की भूमिका की जांच की गई। इस दौरान जांच में दोषी पाए गए स्कूल संचालकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और जिला प्रशासन के मुताबिक इन स्कूलों में क्राइस्ट चर्च को-एड स्कूल सालीवाड़ा, लिटिल वर्ल्ड स्कूल, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, चौतन्य टेक्नो स्कूल, क्राइस्ट चर्च आईएससी स्कूल पर कार्रवाई की है।

(Action On Education Mafiya) इसके अलावा सेंट एलॉयसिस स्कूल पोलीपाथर, क्राइस्ट चर्च डाइसेशन स्कूल घमापुर, सेंट एलायसिस स्कूल सदर, क्राइस्ट चर्च ब्याज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट एलॉयसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिमझा शामिल हैं। इन 11 बड़े स्कूलों संचालक, प्रिंसिपल, पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई की, साथ ही 51 लोगों पर धारा 420, 409, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने अब तक 21 लोगों को उनके घर, दफ्तर, बाजार से गिरफ्तार किया है जबकि 30 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

करोड़ों की अवैध कमाई का धंधा

जिले के इन 11 स्कूलों ने नियम विरुद्ध 21 हजार बच्चों से 81 करोड़ 30 लाख रुपये की अतिरिक्त फीस वसूली है। इसे निजी स्कूलों ने पुस्तक विक्रेताओं और प्रकाशकों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई का जरिया बनाया। इतना ही नहीं ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए 80 फीसदी फर्जी किताब को भी कोर्स में जोड़ा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 11 स्कूलों सहित अन्य वो स्कूल जिन्होंने नियम तोड़कर 30 दिन के अंदर अभिभावकों को अतिरिक्त फीस वापस करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने इन स्कूलों पर 22 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के 1037 निजी स्कूल में लगभग 2 लाख 52 हजार बच्चे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे है। शहर के अधिकांश स्कूलों में फीस वृद्धि के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार 10 फीसदी तक फीस वृद्धि स्वीकृति है। हालांकि जिले के अधिकांश स्कूल 10 से 15 फीसदी वृद्धि कर रहे है। इसके लिए जिला प्रशासन की स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है। इसके बाद भी स्कूलों ने मनमानी करते हुए फीस बढ़ा दी।

 

डीएम ने किया खुलासा, कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक

कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर निजी स्कूली की मनमानी का खुलासा किया। आला अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शिक्षा माफिया ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने के अलावा एनसीईआरटी की नकली पुस्तक और मोनोपोली वाली यूनिफॉर्म का गोरखधंधा चला रखा था। आरोपियों में स्कूल संचालकों-प्राचार्यों के साथ बुक सेलर्स, प्रकाशक और डिस्ट्रीब्यूटर सभी बड़े स्तर पर शामिल पाए गये हैं।

जिला प्रशासन ने जांच में पाया कि शहर के 11 स्कूलों में पांच ऐसे थे जिन्होंने 100 फीसदी किताबें बिना आइएसबीएन नंबर के जोड़ दीं जो फर्जी थीं। इनमें ज्ञान गंगा आर्केड, क्राइस्ट चर्च आइएससी, सेंट अलॉयसियस पोलीपाथर, क्राइस्ट चर्च डाइसेशन, सेंट अलॉयसियस सदर स्कूल थे। शेष छह ने 60 से 90 फीसदी बुक फर्जी लगाई जिसके बाद 11 स्कूल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर की गई है।

 

पोर्टल पर अपलोड नहीं की ऑडिट रिपोर्ट

स्कूलों ने किताब बदलकर 3 करोड़ 47 लाख और स्टेशनरी से 65 लाख रुपये अतिरिक्त कमाई की। जानकारी देने से बचने के लिए स्कूलों ने पोर्टल पर ऑडिट रिपोर्ट की अपलोड नहीं की। जिन्होंने आडिट रिपोर्ट बनाई, उन्होंने इस पर भी कई हेरफेर किए। कलेक्टर एवं एसपी के मुताबिक जिला शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस ने धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी के तहत 9 थानों में एफआईआर दर्ज करते हुये 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Action On Education Mafiya)

इसमें ओमती थाना ने अजय उमेश जेम्स पिता हनेरीचंद कुमार जेम्स उम्र 50 वर्ष निवासी 2722 नेपियर टाउन मिशन कम्पाउंड क्राइस्ट चर्च जबलपुर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शाजी थॉमस पिता स्व एम एम थॉमस उम्र 54 वर्ष निवासी ड्यूपलेक्स नम्बर 40 ऑस्मो सिटी गोरखपुर जबलपुर, लूबी मैरी साठे पति अभय कुमार साठे उम्र 59 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 27 गोल्छा अपार्टमेंट स्टेशन मार्ग साउथ सिविल लाईन जबलपुर को गिरफ्तार किया।

इनके अलावा अतुल अनुपम अन्नाहिम पिता स्व. डब्ल्यु डब्ल्यु अब्राहम उम्र 49 वर्ष निवासी 242 सीएमएस कम्पाउंड नॉर्थ सिविल लाइन जबलपुर, एकता पीटर पति सेमुअल पीटर उम्र 45 वर्ष निवासी मकान 750 जी वेस्ट घमापुर न्यू क्रिश्चियन कॉलोनी घमापुर थाना बेलबाग वर्तमान पता आकर्ष इनकलेव तिलहरी थाना बरेला को गिरफ्तार किया है।

 

कई लोगों पर कार्रवाई की गिरी गाज

थाना भेड़ाघाट पुलिस ने भरतेश भारिल पिता शिखर चंद जैन उम्र 63 वर्ष निवासी 125 ए.आदर्श नगर नर्मदा रोड थाना गोरखपुर, दीपाली तिवारी पिता प्रेमचंद दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी फ्लैट नंबर 19 सत्य विला अपार्टमेंट एसबीआई कॉलोनी गोरखपुर को गिरफ्तार किया। थाना संजीवनी नगर ने चंद्रशेखर विश्वकर्मा पिता स्व. श्याम शंकर विश्वकर्मा उम्र 71 वर्ष निवासी मकान नंबर 333 गुप्तेश्वर रोड मदन महल गढ़ा को गिरफ्तार किया है। थाना गोरा बाजार ने सूर्य प्रकाश वर्मा पिता स्व. देवदत्त वर्मा उम्र 68 वर्ष निवासी सूर्यकिरण पैलेस कुसुम एन्क्लेव नेपियर टाउन मदन महल, शशांक श्रीवास्तव पिता स्व. आनंद कुमार श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष निवासी कृष्णा कुंज नेपियर टाउन मदन महल को गिरफ्तार किया है। (Action On Education Mafiya)

थाना तिलवारा ने चित्रांगी अय्यर उम्र 55 वर्ष निवासी लिली विंला सुखसागर वैली पोलीपाथर जबलपुर, सुबोध नेमा मैनेजर उम्र 60 वर्ष निवासी 201/15, रतन कली जबलपुर, परिधि भार्गव उम्र 62 वर्ष निवासी दत्त अपार्टमेंट, होम साइंस कलेज रोड पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के पास, राइट टाउन को गिरफ्तार किया है। थाना ग्वारीघाट ने सोमा जार्ज पति सचिन जार्ज उम्र 47 वर्ष निवासी पीपी कालोनी ग्वारीघाट को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तारी हुई तेज तो मचा हड़कंप

थाना माढोताल ने श्रीराम इंदुरख्या पिता स्व. कृष्ण कुमार इंदुरख्या उम्र 39 वर्ष निवासी मार्बल सिटी हास्पिटल के बाजू में स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड नेपियर टाउन ओमती, आरोक इंदूरख्या पिता स्व. कृष्ण कुमार इंदूरख्या उम्र 50 वर्ष निवासी मार्बल सिटी हास्पिटल के बाजू में स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड नेपियर टाउन ओमती, मनमीत कोहली पति रनत कोहली उम्र 48 वर्ष निवासी अंजली स्टेट सगड़ा मकान नम्बर 171 नियर सेंट ज्यूड चर्च थाना तिलवारा, इब्राहिम ताज हते रातू पिता अब्राहिम टीटी विशुप उम्र 61 वर्ष निवासी चुंगी चौकी रोड स्नेह सदन आर.टी.ओ. आफिस के पास सिविल लाइन को गिरफ्तार किया है।

थाना बरेला ने नीलेश सिंह पिता स्व.सुरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सिवनी वर्तमान पता एसएस फिलिफ चर्च कोतवाली के बाजू में कटनी, क्षितिज टेकम पिता सुरेश सिंह टेकम उम्र 43 वर्ष निवासी नेपियर टाउन नितिन कंपाउंड थाना ओमती को गिरफ्तार किया। थाना बेलबाग ने ललित सोलेमन पिता स्व. लायल सोलोमन उम्र 56 वर्ष निवासी डिसाईपल चर्च कंपाउंड मोतीमहल के सामने नागरथ चौक नेपियर टाउन ओमती स्थाई पता तिलक वार्ड चर्च कंपाउंड रोड जिला मंडला को गिरफ्तार किया है।

 

Pench Tiger Reserve: एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व ने रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक को किया था प्रेरित, जानें घूमने का सही समय

Tags :
Action On Education MafiyaAction on School MafiaJabalpur newsLatest MP News

ट्रेंडिंग खबरें