मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर महाराज का पूर्ण हुआ मौन व्रत, अब लगातार लगाएंगे दिव्य दरबार

Dhirendra Krishna Shastri: खजुराहो। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नौ दिनों तक मौन व्रत-साधना में रहे। साधना पूर्ण होने के बाद वे 30 किमी दूर स्थित सूरजपुरा के राजपुर घाट पहुंचे, जहां व्रत स्नान के बाद पूजा...
07:17 PM Oct 12, 2024 IST | Gaurav Mishra

Dhirendra Krishna Shastri: खजुराहो। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नौ दिनों तक मौन व्रत-साधना में रहे। साधना पूर्ण होने के बाद वे 30 किमी दूर स्थित सूरजपुरा के राजपुर घाट पहुंचे, जहां व्रत स्नान के बाद पूजा अर्चना की। विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ महाराज को स्नान कराया। यहीं पर श्रीरामनाम संकीर्तन भी हुआ। बागेश्वर बाबा ने ज्ञानेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए उनका अभिषेक किया। इस दौरान काफी मात्रा में लोग मौजूद रहे।

नौ दिनों तक किया मौन व्रत

शारदीय नवरात्रि पर महाराजश्री ने मौन व्रत का संकल्प लिया था। नौ दिनों तक मौन रहकर उन्होंने जगत जननी का स्मरण किया। नाम जपकर महाराजश्री ने साधना की। जनकल्याण एवं भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेकर बागेश्वर बाबा लगातार शक्ति सृजन में लगे हैं। उपवास पूर्ण होने पर शनिवार सुबह स्नान करने वे सूरजपुरा के राजपुर घाट पहुंचे। देश की सबसे शुद्ध नदी केन में उन्होंने स्नान किया और वहीं घाट किनारे स्थित भगवान ज्ञानेश्वर महादेव को प्रणाम किया। यहीं पर नाम संकीर्तन भी किया गया। महाराजश्री के साथ पहुंचे लोगों ने भाव के साथ नाम संकीर्तन किया। महाराज अब धाम में रोज दिव्य दरबार लगाएंगे।

व्यवस्था का भी लेंगे जायजा

हालांकि, बागेश्वर बाबा ने घोषणा की थी कि वे रविवार को दरबार लगाने के स्थान पर साफ-सफाई और बैठकों पर ध्यान देंगे ताकि बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त किया जा सके। एक दिन पहले अष्टमी पर बाबा बागेश्वर ने कन्या पूजन करके अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा। उन्होंने कन्याओं के पैर धोकर, टीका लगाकर, चुनरी उड़ाई और उनका आशीर्वाद लिया था। बता दें कि बाबा बागेश्वर ने जगत के कल्याण के लिए नवरात्रि में मौन साधना शुरू की थी, जो कि पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Navratri Puja 2024: देवी को प्रसन्न करने के लिए युवक ने काटी अपनी गर्दन, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

Ravan Village in MP: एमपी के इस गांव का नाम ही है ‘रावण’, विजयादशमी पर मनाते हैं शोक, होती है दशानन की स्पेशल पूजा

Tags :
Baba BageshwarBageshwar DhamBageshwar Maharaj's silent fast was completedChhatarpur NewsDhirendra Krishna ShastriGarha NewsGarha villageKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNavratri Sadhanasilent fastएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़बागेश्वर बाबामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमौन व्रतसूरजपुरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article