मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ranveer Singh Upcoming Film: आदित्य धर की फिल्म में रणवीर सिंह बनेंगे अजीत डोभाल, संजय दत्त निभाएंगे खलनायक का किरदार

Ranveer Singh Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हर किरदार में अपने आप को आसानी से फिट कर लेते हैं। एक्टर ने रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और ग्रे शेड कैरेक्टर कर ये साबित कर दिया है कि रणवीर सिंह मल्टीटैलेंटेड...
03:50 PM Jul 29, 2024 IST | Anjali Soni
Ranveer Singh Upcoming Film(photo-google)

Ranveer Singh Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हर किरदार में अपने आप को आसानी से फिट कर लेते हैं। एक्टर ने रोमांटिक, कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और ग्रे शेड कैरेक्टर कर ये साबित कर दिया है कि रणवीर सिंह मल्टीटैलेंटेड है। अब एक्टर आदित्य धर के साथ फिल्म करने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे।

आदित्य धर की फिल्म में काम करेंगे रणवीर सिंह

आदित्य धर ने कुछ दिन पहले रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के साथ अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकारणवीर का साथ में पहला प्रोजेक्ट होगा। साथ ही ये पूरी मेल स्टार कास्ट भी पहली बार एक साथ काम करेगी। आदित्य धर ने एक्टर के रोल का भी खुलासा कर दिया है।

एक्टर निभाएंगे ये किरदार

रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म अजीत डोभाल के किरदार पर बनी हैं। इन्होने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तहत उन्होंने किस तरह कुछ महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम दिया, फिल्म में इस घटना को दिखाया जाएगा। इनके दमदार किरदार को कोई और नहीं, बल्कि रणवीर सिंह ही निभाने वाले हैं। इस समय फिल्म के लिए रणवीर ने अपना लुक भी चेंज कर लिया है।

सितारे बनेंगे इंटेलीजेंस ऑफिसर

रणवीर सिंह जहां अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे, तो वहीं, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल का रोल सीनियर ऑफिसर का होगा। जिसमें ये एक्टर भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होंगे। इस फिल्म में संजय दत्त भी अपना जलवा दिखाएंगे और इस फिल्म में एक्टर विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म के आने का सभी बहुत इंतज़ार है।

यह भी पढ़े: Sanjay Dutt Birthday Wish: संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशाला और वाइफ मान्यता दत्त ने शेयर किया खास वीडियो, कुछ इस तरह दी बधाई

Tags :
aditya dharr madhavanranveer singhranveer singh ajit dovalranveer singh raw agentRanveer Singh Upcoming FilmSanjay Dutturi the surgical strike

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article