मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CES 2025: नए साल में होने जा रहा है साल का सबसे बड़ा टेक शो, जाने इस जुडी पूरी जानकारी

जैसा की हम सभी जानतें हैं नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल में नई टेक्नोलॉजी भी कुछ ना कुछ नयापन आएगा।
09:20 AM Jan 05, 2025 IST | Jyoti Patel
CES 2025

CES 2025:  जैसा की हम सभी जानतें हैं नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल में नई टेक्नोलॉजी भी कुछ ना कुछ नयापन आएगा। ऐसे में नए साल की शुरुआत लास वेगास में आयोजित हो रहे CES 2025 से होने वाली है। CES 2025 की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से होने जा रही है। यह इस साल का सबसे बड़ा टेक शो होगा जिसमें दुनियाभर की तमाम टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा लेंगी। CES 2025 में दुनियाभर से लाखों विजिटर्स के भी पहुंचने की उम्मीद है। आइए जानते हैं CES 2025 के बारे में साड़ी जानकारी।

क्या है CES ?

CES यानी "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो", यह दुनिया के सबसे बड़े तकनीकी-आधारित बिजनेस शो में से एक है। यह हर साल लास वेगास, नेवाडा में आयोजित किया जाता है और इसमें सैमसंग, सोनी, एलजी, गूगल, मेटा, एनविडिया, एएमडी, क्वालकॉम और लेनोवो जैसी प्रमुख टेक कंपनियों के साथ-साथ होंडा, वोल्वो, बीएमडब्ल्यू और वेमो जैसी कार निर्माता कंपनियां, इरिडियम, ग्लोबलस्टार और स्पेसएक्स के स्टारलिंक जैसे सैटेलाइट टेलीकॉम प्रदाता और हजारों अन्य प्रदर्शक भाग लेते हैं। पिछले साल, CES में 135,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।

CES में की खासियत

CES में दिखाए गए कई प्रोडक्ट्स कॉन्सेप्ट्स होते हैं, यानी उन्नत तकनीकी विचार जो काम कर रहे प्रोटोटाइप के रूप में पेश किए जाते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट पूरी तरह से लांच के लिए तैयार नहीं होते हैं। इनपर काम चल रहा होता है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि कुछ केवल प्रदर्शन तक ही सीमित रहते हैं। इस सम्मेलन में उपलब्ध डिवाइस और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि आप यह तय कर सकें कि वे आपके पैसे खर्च करने लायक हैं या नहीं।

CES 2025 कब होगा शुरू

CES 2025 आधिकारिक तौर पर 7 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, लेकिन शो के शुरू होने से पहले प्रेस के लिए विशेष प्रीव्यू और साइड इवेंट्स 4 जनवरी,को हो चुकी है। 6 जनवरी, सोमवार को दिनभर चलने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होंगे, जिसमें तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां अपनी नई तकनीकों और डिवाइस का लांच करेंगी। आप CES को CES के एक्स हैंडल के अलावा यूट्यूब चैनल, टिकटॉक, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : IPhone Tips : iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, आपकी पर्सनल फोटोज हो सकती हैं लीक,तुरंत बदले ये सेटिंग

Tags :
ces 2025Ces 2025 datesces 2025 exhibitor listces 2025 laptopsces 2025 las vegasces 2025 locationces 2025 nvidiaces 2025 nvidia dateTech Diary Hindi NewsTech Diary News in HindiTechnology News in Hindiटेक न्यूज"टेक्नोलॉजी शोसीईएससीईएस 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article