मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gram Vikas Sammelan: भैरूंदा में "ग्राम विकास सम्मेलन" कार्यक्रम में सीएम करेंगे शिरकत, देंगे करोड़ों की सौगात

Gram Vikas Sammelan: सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भैरूंदा में 08 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01.00 बजे "ग्राम विकास सम्मलेन" कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के ग्रामीण विकास...
09:17 PM Oct 07, 2024 IST | MP First

Gram Vikas Sammelan: सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भैरूंदा में 08 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01.00 बजे "ग्राम विकास सम्मलेन" कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर तथा केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होगें।

इन योजनाओं का शुभारंभ

कार्यक्रम के बारे में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप “आवास सखी“ तथा “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप“ का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ होगा। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई-IV के अन्तर्गत 500 किमी स्वीकृत सड़कों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ तथा स्व-सहायता समूह के लिए मध्य प्रदेश में 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि 08 प्रसंस्करण इकाइयों का एवं 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्रों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा। प्रदेश के 05 नए जिलों में आरसेटी केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति दी जाएगी।

करोड़ों की सौगात

कलेक्टर प्रवीन सिंह ने बताया कि जिले के 52,818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 02 करोड़ 70 लाख रूपए बोनस राशि का वितरण तथा मध्य प्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के अन्तर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बांस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 04 लाख 27 हजार रूपए का सिंगल क्ल्कि के माध्यम से अंतरण किया जाएगा। भैरूंदा में आयोजित "ग्राम विकास सम्मेलन" में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड़ शो में शामिल होंगे।

इस दौरान नगर की व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव 08 अक्टूबर को भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम के पहले सलकनपुर पहुंचेंगे और विजयासन देवी के दर्शन तथा पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री यादव के भ्रमण को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर मंदिर तथा भेरूंदा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Tags :
Awas Sakhibamboo and tendu leaf grantCM Mohan yadavCM will give gifts to farmersCollector Praveen SinghDr. Chandra Shekhar PemmasaniEstablishment of RSETI CenterFarmer NewsGram Vikas SammelanGram Vikas Sammelan program in BhairundaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinister of State for Backward Classes Krishna Gaurmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRevenue Minister Karan Singh VermaRural Development Minister Prahlad Singh PatelSalkanpur Vijayasen TempleSehore NewsTribal NewsUnion Agriculture Minister Shivraj Singh ChauhanUnion Agriculture Minister Shivraj Singh ChouhanUnion Minister of State for Rural Development Kamlesh PaswanVillage Road Survey and Planning Appएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article