मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IPhone Tips : iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, आपकी पर्सनल फोटोज हो सकती हैं लीक,तुरंत बदले ये सेटिंग

आज साइबर डाटा चोरी की घटना आम हो गई हैं। लोगों के मोबाइल कंप्यूटर से पर्सनल डाटा लीक होने की खबरे आये दिन आती रहती है।
10:01 AM Dec 31, 2024 IST | Jyoti Patel
IPhone Tips

IPhone Tips : आज साइबर डाटा चोरी की घटना आम हो गई हैं। लोगों के मोबाइल कंप्यूटर से पर्सनल डाटा लीक होने की खबरे आये दिन आती रहती है। अब ऐसी ही खबर आ रही आईफोन को लेकर, लेकर अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए एक अलर्ट है। एप्पल अपनी सर्विसेज को लेकर प्राइवेसी के बड़े-बड़े दावे करता है। साल 2019 में एपल का कैंपेन खूब वायरल हुआ था जो कि ‘Privacy. That’s Apple’ था लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट ने एपल की प्राइवेसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में डेवलपर जेफ जॉनसन की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhones और Macs उतने प्राइवेट नहीं हो सकते जितना हम सोचते हैं।

iOS 18 पर चलने वाले iPhones और macOS Sequoia पर आधारित Macs पर ‘Enhanced Visual Search’ नामक फीचर ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव है। यह फीचर आपके फोटो से डाटा को Apple के साथ साझा करता है। जॉनसन ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया।

‘Enhanced Visual Search’ फीचर

यह फीचर मुख्य रूप से आपको लैंडमार्क के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। यह फीचर फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट्स को पहचानता है और उनके बारे में पूरा विवरण प्रदान करता है।

कैसे काम करता है ?

डिवाइस पर प्रोसेसिंग: iPhones और Macs पर, एक ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग मॉडल फोटो को प्रोसेस करता है और यह पहचानता है कि उसमें कोई रोचक क्षेत्र (Region of Interest - ROI) है या नहीं, जैसे कोई लैंडमार्क।

डेटा शेयरिंग: प्रोसेसिंग के बाद, यह एक एम्बेडिंग उत्पन्न करता है। यह एम्बेडिंग Apple के साथ साझा की जाती है। Apple इस एम्बेडिंग का उपयोग अपने डेटाबेस से मिलान करके लैंडमार्क की पहचान करने के लिए करता है। Apple को आपकी सभी तस्वीरों का पूरा एक्सेस नहीं है। लेकिन जब यह फीचर सक्षम होता है, तो यह आपके फोटो गैलरी की सभी तस्वीरों को स्कैन करता है।

ऐसे करें इस फीचर को डिसेबल?

यदि आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

iPhone पर:
iPhone Settings पर जाएं।
Apps पर क्लिक करें और फिर Photos सेलेक्ट करें।
पेज के नीचे स्क्रॉल करें और Enhanced Visual Search विकल्प को बंद कर दें।
Mac पर:
Photos App खोलें।
Settings में जाएं।
Enhanced Visual Search विकल्प को डिसेबल करें।

ये भी पढ़ें : Lava Smartphone Launch : AI फीचर्स के साथ Lava जल्द करेगा नया स्मार्टफोन लांच, जाने इसके शानदार फीचर्स के बारे में

Tags :
appleapple data leakapple privacyapple private photodata leak appleiphone private photosTech Diary Hindi NewsTech Diary News in HindiTechnology News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article