मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन सीरीज हुई लॉन्च, फीचर और कीमत देख उड़ जाएंगे होश

दिग्गज कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी नई प्रीमियम Samsung Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए गए हैं।
01:42 PM Jan 23, 2025 IST | Sunil Sharma

दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने अपनी नई प्रीमियम Samsung Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है। सीरिज में तीन मॉडल Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और GalaxyS25 Ultra को उतारा गया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए है जबकि फोन की बिक्री अगले माह 7 फरवरी से शुरू की जाएगी।

नए Samsung Galaxy S25 में मिलेंगे ये फीचर्स

सैमसंग की नई सीरिज में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से काफी अलग बनाते हैं। जानिए इन फीचर्स के बारे में

नए गैलेक्सी एस25 में Snapdragon 8 Elite Mobile प्रोसेसर दिया गया है जो इसे काफी फास्ट और पावरफुल बनाता है। यदि स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की QHD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में नया प्रोविजुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है जो प्रोफेशनल क्वालिटी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद करता है।

Make in India है नया सैमसंग गैलेक्सी एस25,कीमत भी हाई क्लास

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई सीरिज के सभी फोन्स का निर्माण नोएडा स्थित फैक्ट्री में किया है। जबकि इसके लिए आर एंड डी सेंटर बेंगलुरू में सेटअप किया गया था। यदि फोन की कीमत की बात करें तो सीरिज की कीमत 80,999 रुपए से स्टार्ट होती है और स्मार्टफोन मॉडल के फीचर्स के हिसाब से अपग्रेड हो जाती है।

Apple iPhone है कंपनी के निशाने पर

माना जा रहा है कि सैमसंग ने प्रीमियम क्वालिटी फोन्स में एप्पल आईफोन के बढ़ते दबदबे को चुनौती देने के लिए ही अपने इस फोन को मार्केट में उतारा है। यह कंपनी से पहले से चले आ रहे Samsung Galaxy S24 का ही अपग्रेडेड वर्जन माना जा सकता है जो AI फीचर्स के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें:

Smartphone in Budget : इतने कम बजट में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

OnePlus Smartphone Launch : भारत में लांच हुए OnePlus के न्यू स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर और कीमत के बारे में

OnePlus Smartphone Launch : भारत में लांच हुए OnePlus के न्यू स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर और कीमत के बारे में

Tags :
discount offers on Samsung Galaxy S25Gadget NewsGalaxy S25 priceSamsung Galaxy S25 featuresSamsung Galaxy S25 launch dateSamsung Galaxy S25 SeriesSamsung Galaxy S25 specificationsmartphone newstech news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article