मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Xiaomi का नया Redme Pad Pro 5G, जब चाहे लैपटॉप बनाए या फोन की तरह यूज करें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने एक नया गैजेट Redme Pad Pro 5G मार्केट में उतारा है जो एक साथ कई अलग-अलग यूजेज में लिया जा सकता है।
05:28 PM Dec 12, 2024 IST | Sunil Sharma

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने एक नया गैजेट Redme Pad Pro 5G मार्केट में उतारा है जो एक साथ कई अलग-अलग यूजेज में लिया जा सकता है। अपने खास फीचर्स के चलते यह गैजेट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। जानिए इस नए गैजेट के बारे में

नए Redme Pad Pro 5G में मिलेंगे ये फीचर्स

नया रेडमी पैड प्रो लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है और Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है। यह पैड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है औऱ इसमें स्पिल्ट विंडो तथा फ्लोटिंग विंडो का ऑप्शन भी साथ में दिया गया है। इसमें 12.1 इंच की 2.5K आई-केयर डिस्प्ले मिलता है जो इसकी विजुअल क्वालिटी को बढ़ाता है।

लैपटॉप में भी बदल सकते हैं पैड को

यदि बैटरी की बात करें तो इसमें 10,000mAh कैपेसिटी वाली बड़ी और जबरदस्त दमदार बैटरी मिलती है। यह बैटरी इतनी पावरफुल है कि लगातार साढ़े 14 घंटों तक फुल एचडी वीडियो देख सकते हैं। साथ ही डॉल्बी एटमोस स्पीकर है जो मूवी देखने और गाने सुनने का एक अलग ही अनुभव देंगे। इसकी सबसे बड़ी खास बात है कि आप इसमें कीबोर्ड जोड़ कर इसे लैपटॉप की तरह भी काम ले सकते हैं। यानि एक ही गैजेट पैड और लैपटॉप दोनों तरह से काम करेगा।

कीमत भी ज्यादा नहीं

Redme Pad Pro 5G को मार्केट में दो कलर वैरिएशन ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन में उतारा गया है। साथ ही यह डुअल सिम के साथ-साथ 1.5GB तक की एक्सटेंडेबल स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो कीबोर्ड और पैड दोनों को चार्ज कर सकता है। इस गैजेट को आप विद पेन और कीबोर्ड या बिना पैन औऱ कीबोर्ड को खरीद सकते हैं। यदि आप Redme Pad Pro 5G को मात्र 21,498 रुपए में बिना स्मार्ट पेन और कीबोर्ड खरीद सकते हैं। अथवा 25,497 रुपए देकर आप इसे पेन और कीबोर्ड के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Mobile Chori News: पुलिस ने ढूंढे 25 लाख के खोए और चोरी हुए 871 मोबाइल्स, जनता ने कहा ‘धन्यवाद’

MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

Tags :
mp firstMP First Newsredme mobilesRedme Pad Pro 5GRedme Pad Pro 5G featuresRedme Pad Pro 5G offersRedme Pad Pro 5G priceRedme Pad Pro 5G specificationsXiaomi gadgetsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article