मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hydrogen CNG Vehicle: नितिन गड़करी ने किया देश के पहले हाईड्रोजन सीएनजी व्हीकल का अनावरण

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने धार में देश के पहले हाईड्रोजन सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया।
07:06 PM Jan 09, 2025 IST | Anand Agnihotri

Hydrogen CNG Vehicle: धार। मध्य प्रदेश में धार जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पीथमपुर में बाजा एसएई इंडिया के 18वें गौरवशाली वर्ष का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। गड़करी ने कार्यक्रम में देश के पहले हाईड्रोजन सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया गया, जो पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी डवलप करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जल्द ही बिना ड्राईवर चलेंगी गाड़ियां

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाजा एसएई इण्डिया के एडवाईजर के. सी. वोहरा ने कहा कि पिछले 18 साल मे हम लगातार बदलाव करते आए हैं। हमने वर्ष 2007 मे आईसी इंजन वाहन शुरू किए थे, फिर वर्ष 2015 मे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का आशीर्वाद लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शुरू किए। गत वर्ष हमने सीएनजी गाड़ी का निर्माण शुरू किया जो कि पूरी तरह से सीएनजी पर चलती थी। इस साल हमने एच सीएनजी शुरू किया। हाईड्रोजन और सीएनजी (Hydrogen CNG Vehicle) को मिक्स करके हमने आज मंत्री के हाथ से फ्लेग ऑफ करवाया। जल्द ही हम एक ओर इवेंट कर रहे हैं जिसमें गाड़ियां बिना ड्राईवर के ही दौडेंगी।

कहा, अगले पांच वर्षों में व्हीकल मेकिंग में पहले नंबर पर पहुंचना है हमें

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह जो स्किल डेवलपमेंट का काम कर रहे हैं, बहुत अच्छा है। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि व्हीकल मेकिंग सेक्टर भारत अभी तक चौथे स्थान पर था, लेकिन छह माह पहले यह थर्ड पोजीशन पर आ गया है। हमारा टारगेट है कि अगले पांच वर्षों में हम सबसे ज्यादा व्हीकल (Hydrogen CNG Vehicle) बनाने वाले देशों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएं। आयोजन में देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों और उद्योग के विशेषज्ञों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:

Union Carbide Kachra: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर कोर्ट ने सरकार को दिया 6 सप्ताह का समय

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

Tags :
CNG VehicleDhar NewsElectric VehicleH CNG Baja VehicleMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNitin Gadkariएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article