मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Safety Tips: फोन में ये साइन दिख रहें हैं, तो हो जाएं सावधान ! प्राइवेसी हो सकती है लीक

आजकल डिजिटल युग में प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो गया है। इन दिनों नए -नए तरीको से फोन हैकिंग की जाती है,
05:36 PM Feb 25, 2025 IST | Jyoti Patel
Safety Tips

Safety Tips: आजकल डिजिटल युग में प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो गया है। इन दिनों नए -नए तरीको से फोन हैकिंग की जाती है, और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताएँगे जिनसे आप अंदाजा लगा सकतें हैं, कि आपका फोन हैक हो चुका है। आइये जानते हैं, क्या है ये संकेत।

इस साइन पर दें, ध्यान

आपका फोन आपको साइन देता है, कि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन है। ये साइन्स आपको फोन के नोटिफिकेशन बार या स्क्रीन पर फ्लैश होते हुए दिखते हैं। अगर आपके फोन का स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है तो आपको फोन में ग्रीन लाइट दिखेगी। ये लाइट कैमरा, रिकॉर्डिंग या माइक के एक्टिव होने पर ऑन होती है। उदाहरण के लिए आपको बता दें, जैसे ही आप फोन का कैमरा ऑन करते हैं, आपको ग्रीन लाइट के साथ कैमरे का साइन दिखता है। ये बताता है कि फोन का कैमरा चालू है आपका फोन हैक हो चुका है।

स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर दिखेगा ये साइन

इसी प्रकार माइक के एक्टिव होने पर ग्रीन लाइट के साथ माइक का साइन दिखता है। साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होने पर भी ऐसा ही होता है। जब भी आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होती है, वैसे ही आपको नोटिफिकेशन बार में एक ग्रीन या रेड लाइट के साथ कैमरा साइन दिखेगा। इससे आपको जानने में मदद मिलेगी कि आपका स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है। इसके अलावा आप कई मैलवेयर और स्पाईवेयर आपकी मर्जी के बिना फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में आप परमिशन सेटिंग से चेक करके इसे कुछ ऐप के लिए लिमिटेड कर सकतें हैं।आप फोन को रिस्टोर भी कर सकते हैं, जिससे स्पाईवेयर डिलीट हो जाए।

ये भी पढ़ें : 

Tags :
green light in screenLatest Tech Tips in Hindi PhotographsLatest Tech Tips in Hindi photosSmartphone hackssmartphone screen recordingsmartphone signsTech Tips in Hindi ImagesTech Tips in Hindi Photos

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article