मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

YouTube ने हटाए 29 लाख वीडियो, लाखों चैनल भी ब्लॉक, भारत में सबसे ज्यादा वीडियो डिलीट

YouTube ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच लगभग 48 लाख चैनल्स को भी प्रतिबंधित किया और 130 करोड़ से ज्यादा कमेंट्स डिलीट किए जो पॉलिसी उल्लंघन कर रहे थे।
05:26 PM Mar 08, 2025 IST | Sunil Sharma

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपनी कंटेंट पॉलिसी को लेकर काफी सख्त हो गया है और अब वह ऐसे चैनल्स और क्रिएटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है जो इसकी कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन नहीं करते। हाल ही में, यूट्यूब ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच 29 लाख वीडियो हटाए हैं, जो कि किसी भी देश में हटाए गए वीडियो की संख्या में सबसे अधिक हैं। यह कार्रवाई YouTube की लगातार बढ़ती सुरक्षा नीति और कड़ी मॉडरेशन का हिस्सा है।

भारत में हटाए गए सबसे ज्यादा वीडियो

YouTube की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने इस मामले में बाकी देशों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक वीडियो हटाए हैं। ब्राजील दूसरे स्थान पर रहा है। यह संख्या पिछले तिमाही की तुलना में 32% अधिक है, जो दर्शाता है कि YouTube अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस को लेकर कितनी गंभीर है।

ऑटोमैटेड कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम के जरिए हुए कार्रवाई

YouTube ने अपने ऑटोमैटेड कंटेंट मॉडरेशन टूल को और भी प्रभावी बना लिया है। यह टूल वीडियो कंटेंट का विश्लेषण करता है और यदि कोई वीडियो पॉलिसी उल्लंघन करता है तो उसे फ्लैग कर दिया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 99.7% वीडियो इसी सिस्टम द्वारा चिह्नित किए गए थे। इस दौरान, YouTube ने दुनिया भर में स्पैम, स्कैम, और गलत जानकारी देने वाले 81.7% वीडियो को हटा दिया। इसके अलावा, उत्पीड़न, बच्चों की सुरक्षा और हिंसा से जुड़े वीडियो भी हटाए गए हैं।

48 लाख चैनल्स और 130 करोड़ कमेंट्स भी हटाए

यूट्यूब ने सिर्फ यह सिर्फ वीडियो पर कार्रवाई नहीं हुई है, बल्कि YouTube ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच लगभग 48 लाख चैनल्स को भी प्रतिबंधित किया और 130 करोड़ से ज्यादा कमेंट्स डिलीट किए जो पॉलिसी उल्लंघन कर रहे थे। यह YouTube की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है, जो दिखाता है कि कंपनी अपनी पॉलिसी को लागू करने के लिए कितनी गंभीर है।

ऑनलाइन गैंबलिंग प्रमोट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Google ने एक नई पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत अब ऐसे क्रिएटर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी जो ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स या ऐप्स को प्रमोट करते हैं। इसके अंतर्गत ऐसे चैनल्स को ब्लॉक किया जा सकता है जो Google के अप्रूव्ड नहीं हैं। इस पॉलिसी के तहत क्रिएटर्स को गैंबलिंग संबंधित किसी भी ऐप या साइट को प्रमोट करने से पहले गूगल के नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा उनके चैनल्स पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

Career in Cryptocurrency: ऐसे बनाएं क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन सेक्टर में कॅरियर, खूब बरसेंगे नोट

Career in Stock Market: शेयर बाजार में बनाएं कॅरियर, लाखों हर महीने कमाएं

Tags :
business news in hindiContent CreatorsSocial media platformTech News in Hindiworld news in hindiYoutube accountYouTube Content PolicyYouTube Video Policy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article