MP में Bulldozer की धमक, 2 साल में 12 हजार कार्रवाईयां क्यों ?
मध्यप्रदेश में बीते 2 सालों में 12,000 बार बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) हुआ है। छतरपुर (Chhatarpur) से शुरू हुए इस एक्शन का असर पूरे प्रदेश में दिखा। कांग्रेस इसे संविधान (Constitution) विरोधी बताते हुए सवाल उठा रही है, जबकि बीजेपी...
12:01 PM Aug 29, 2024 IST
|
Pushpendra
मध्यप्रदेश में बीते 2 सालों में 12,000 बार बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) हुआ है। छतरपुर (Chhatarpur) से शुरू हुए इस एक्शन का असर पूरे प्रदेश में दिखा। कांग्रेस इसे संविधान (Constitution) विरोधी बताते हुए सवाल उठा रही है, जबकि बीजेपी इसे कानून का राज स्थापित (Established) करने का जरिया बता रही है। इस रिपोर्ट में एमपी के बुलडोजर एक्शन के सामाजिक, आर्थिक, कानूनी, और राजनीतिक पहलुओं का विश्लेषण किया गया है।
Next Article