मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kolkata Muder Case - Madhya Pradesh के Doctor's ने बोल दी इतनी बड़ी बात

कोलकाता के RG कर Medical College और Hsopital की 31 साल की trainee doctor के Rape और Murder का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में Wednesday रात Hospital में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला...
04:08 PM Aug 16, 2024 IST | Amit Jha

कोलकाता के RG कर Medical College और Hsopital की 31 साल की trainee doctor के Rape और Murder का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में Wednesday रात Hospital में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. CBI मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

Tags :
Doctor Murder in kolkatakolkata crime newsKolkata rape caseKolkata rape news todayKolkata Rape-Murder Case

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article