'Maharaj' के कई चुनाव हार गए तो कई जीतकर भी नहीं बने हैं मंत्री | MP First
Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia की का कद BJP और केंद्र की सरकार में दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। वहीं, सवाल उनके समर्थकों को लेकर है, जो 2020 में उनके साथ Congress से BJP में आए थे। कुछ...
04:51 PM Jun 23, 2024 IST
|
Pratishtha Pandey
Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia की का कद BJP और केंद्र की सरकार में दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। वहीं, सवाल उनके समर्थकों को लेकर है, जो 2020 में उनके साथ Congress से BJP में आए थे। कुछ को तो लगातार दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ चुनाव जीतकर भी मंत्री नहीं पाए। वहीं, कुछ लोगों का पार्टी ने टिकट काट दिया था आखिर कौन है वो वफादार जिन्हें नहीं मिला कोई पद, जानिए वीडियो में।
Next Article