PM Tourism Air Services- उड़ान योजना से भरेगी BJP नेताओं की जेब -विपक्ष
PM Tourism Air Services- छोटे शहरों को भी Air Service से जोड़ने के लिए Central Government उड़ान योजना का संचालन कर रही है. इसके समानांतर राज्य सरकारों ने भी हवाई सेवाओं का विस्तार करने का सिलसिला तेज कर दिया है....
PM Tourism Air Services- छोटे शहरों को भी Air Service से जोड़ने के लिए Central Government उड़ान योजना का संचालन कर रही है. इसके समानांतर राज्य सरकारों ने भी हवाई सेवाओं का विस्तार करने का सिलसिला तेज कर दिया है.
इस कड़ी में Madhya Pradesh ने 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का आगाज किया है. लेकिन इस योजना के भविष्य को लेकर अभी से सवाल खड़े होने लगे है यहां तक की विपक्ष का आरोप है कि इस योजना से भाजपा नेताओं की जेब भरेगी।