Scindia परिवार ने 1857 में गद्दारी की थी ? | Did the Scindia family betray in 1857? |
1857 क्रांति की अलख जगाने वाली Warrior Rani Lakshmibai की शहादत 18 जून 1858 को Gwalior के कोटे की सराय के पास हुई थी। उस समय से लगातार Scindia Royal Family के महाराज पर रानी के साथ गद्दारी का आरोप...
1857 क्रांति की अलख जगाने वाली Warrior Rani Lakshmibai की शहादत 18 जून 1858 को Gwalior के कोटे की सराय के पास हुई थी। उस समय से लगातार Scindia Royal Family के महाराज पर रानी के साथ गद्दारी का आरोप लगता रहा है। अब आने वाले समय में बलिदान मेले में जिस नाटक का मंचन होता था। उस नाटक में अब सिंधिया परिवार पर गद्दारी का आरोप नहीं लगेगा।