क्या NTA दोबारा करवाएगा NEET-UG 2024 परीक्षा? Kota के इस टीचर ने बताई बड़ी वजह
NEET-UG 2024 के नतीजों में धांधली के आरोपों पर Supreme Court ने दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को बड़ा आदेश दिया है. Court ने कहा कि Grace Marks पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी,...
06:13 PM Jun 13, 2024 IST
|
N. Navrahi
NEET-UG 2024 के नतीजों में धांधली के आरोपों पर Supreme Court ने दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को बड़ा आदेश दिया है. Court ने कहा कि Grace Marks पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी, हम Counseling पर रोक नहीं लगाएंगे. वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी.
Next Article