बेटी पैदा होने पर ऐसा जश्न अपने शायद ही कहीं देखा होगा।
कहते हैं बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं। इस कहावत को चौकसे परिवार ने वाकई सच कर दिखाया है। जानकारी के मुताबिक, विजय चौकसे के यहां दूसरी बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद उन्होंने बेटी...
03:58 PM Aug 29, 2024 IST
|
Pushpendra
कहते हैं बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं। इस कहावत को चौकसे परिवार ने वाकई सच कर दिखाया है। जानकारी के मुताबिक, विजय चौकसे के यहां दूसरी बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद उन्होंने बेटी का गृह प्रवेश आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ करने का निर्णय लिया।
Next Article