भारत में एक जुलाई से नया कानून 'ZERO FIR' 'लागू होने जा रहा है । क्या है यह नया कानून ?
FIR के लिए अब थाने में जाकर बहस करने की जरूरत नहीं होगी।
आप वॉट्सऐप, टेलीग्राम और ईमेल से भी एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।
इसी तरह अब थाने से यह कहकर भी आपको कोई टरका नहीं सकेगा कि संबंधित थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाएं।
नए कानून में जीरो एफआईआर का प्रावधान जोड़कर Jurisdiction की चिंता बिना, किसी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा सकेंगे।
अब देश में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय साक्ष्य संहिता लागू होगा।
एफआईआर करवाने के बाद, तीन दिन के अंदर आपको संबंधित थाने में उपस्थित होकर साइन करना होगा।
एफआईआर को लेकर कई स्पष्ट प्रावधान किए गए हैं और पुराने प्रावधानों को भी मजबूत बनाया गया है।