Chaturmas 2024: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, चार महीने शुभ काम वर्जित 

चातुर्मास, हिंदू कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण अवधि धार्मिक अनुष्ठानों, तपस्या के लिए समर्पित चार महीने हैं 

 इस वर्ष चातुर्मास 17 जुलाई देवशयनी एकादशी को शुरू होगा 

चातुर्मास 12 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी के साथ समाप्त होगा

चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु महासागर में चिर निद्रा में लीन हो जाते हैं 

चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है लेकिन इस अवधि में कई उपवास किए जाते हैं 

 कई भक्त इन महीनों के दौरान सख्त उपवास नियमों का पालन करते हैं

 सामान्य प्रतिबंधों में मांसाहारी भोजन, प्याज, लहसुन और कुछ अनाजों से परहेज करना शामिल है

चातुर्मास के दौरान, कई हिंदू भगवद गीता, रामायण और भागवत पुराण जैसे पवित्र ग्रंथ पढ़ते हैं

जानिए बैंगन खाने के जादुई फायदों के बारे में

हर्षद चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रहीं हैं प्रणाली राठौड़

कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या होगा सूतक काल

Mpfirst.in Home