इन छह भारतीय गेंदबाज़ों ने चटकाए हैं टी-20 विश्वकप के एक मैच में चार विकेट 

इस सूची में अर्शदीप सिंह से लेकर आर. अश्विन तक के नाम शामिल 

अर्शदीप सिंह ने टी-20 विश्वकप 2024 में अमेरिका के खिलाफ 9 रन देकर लिए चार विकेट

इस सूची में दूसरे स्थान पर आर अश्विन का नाम आता हैं, जिन्होंने 11 रन पर लिए थे चार विकेट

टी-20 विश्वकप में अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

साल 2012 में टर्बनेटर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके थे चार विकेट

साल 2007 में आरपी सिंह भी कर चुके हैं ये बड़ा कमाल

2009 में खेले गए विश्वकप में ज़हीर खान ने भी लिए थे चार विकेट 

पति के तलाक के बाद, इस एक्ट्रेस को मकान मालिक ने निकाला घर से

भारत में इन जगहों पर आजतक नहीं खेली जाती होली

क्या वाकई हो गया है जन्नत जुबेर और फैजल शेख का ब्रेकअप !

Mpfirst.in Home