जानिए अबीर, गुलाल और रंग के बीच होता है क्या अंतर 


हमारे देश के बड़े त्योहारों में से एक है, होली का त्योहार


यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है 

इस दिन सब एक-दूसरे को रंग-गुलाल से होली खेलतें हैं होली, लेकिन क्या आपको अबीर, गुलाल और रंग के बीच का अंतर पता है 

अबीर गुलाल की तुलना में मुलायम होता है, ये लाइट कलर सफ़ेद या पीले में आता है, मुख्यतः यह देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है 


वहीं गुलाल हरा, गुलाबी, नीला आदि रंगो में आता है, यह होली का सबसे फेमस कलर होता है 


वहीं रंगो का इस्तेमाल पानी के साथ मिलाकर किया जाता है 

जानिए बैंगन खाने के जादुई फायदों के बारे में

हर्षद चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रहीं हैं प्रणाली राठौड़

कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या होगा सूतक काल

Mpfirst.in Home